सैमसंग कंपनी की शुरुवात कैसे हुआ?

Samsung एक दक्षिण कोरिया(South Korea) की कंपनी है। Samsung फ़ोन का इस्तेमाल पूरी दुनिया में होती है जो विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली कंपनी भी है. साल 1938 में सैमसंग स्थापना बायुंग चुल ने की थी। बायुंग चुल को सैमसंग कंपनी का फाउंडर भी माना जाता है। इसका मुख्यालय सीओल (दक्षिण कोरिया) में है।

Samsung स्मार्टफोन के बारे में

  • सैमसंग मोबाइल पूरी दुनिया में पसंद किया जाने वाला ब्रांड है।
  • विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता और सप्लायर है।
  • भारत में सैमसंग कंपनी की शुरुआत साल 1995 में हुई थी।
  • सैमसंग कंपनी की भारत में लाखो रिटेल आउटलेट हैं।
  • सैमसंग कंपनी ने शुरुआत सिर्फ टीवी बनाने से की थी।
  • सैमसंग 1938 में ली ब्यूंग-चुल द्वारा एक ट्रेडिंग कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था।
  • Samsung का प्लांट नॉएडा में संचालित है।

Samsung द्वारा बनाया गया चिप बहुत सी कंपनी अपने मोबाइल में इस्तेमाल करती है. इसका बनाया मोबाइल विश्व के हर कोने में प्रयोग होता है।

सैमसंग कंपनी से जुड़ी हुई जानकारी यह थी।

धन्यवाद

Leave a Comment